Panoramic view of Sangrah Town.

Friday, July 22, 2016

अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा

सुनील छठे दिन भी टॉप-3 में

संगड़ाह – 15 दिग्गज अल्ट्रा मैराथन धावकों के साथ 1480 किलोमीटर की दि ग्रेट इंडिया रन पर निकले हिमाचल के धावक सुनील शर्मा शुक्रवार को छठे दिन भी टॉप-थ्री धावकों में शामिल रहे। हालांकि इस दौड़ में प्रतिभागियों का आगे अथवा पीछे रहना मायने नहीं रखता। उपमंडल संगड़ाह के गांव माइना के इस धावक ने शुक्रवार को निर्धारित से काफी कम समय में लक्ष्य पूरा किया। सुनील शर्मा के लिए दि ग्रेट इंडिया रन की प्रतिदिन करीब 74 किलोमीटर की औसत दूरी तय करना आम बात है। विषम परिस्थितियों में किए गए अभ्यास के चलते वह 40 डिग्री सेल्सियस तापमान व तेज बारिश में भी आराम से दौड़ रहे हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ से बातचीत में सुनील शर्मा ने कहा कि टीम में मौजूद नागपुर के फिजियोथेरिपिस्ट डा. दीपाली, डा. कैबिन, धर्मेंद्र, अलकेश व मनोज आदि क्रू-मेंबर के बेहतर सहयोग के चलते उन्हें थकावट महसूस नहीं हो रही है।
पांच किलोमीटर दौड़ा जयपुर
समाज को दौड़ के फायदों के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित इस अल्ट्रा मैराथन के धावकों के साथ शुक्रवार को पिंक सिटी के स्वाई मान सिंह स्टेडियम में सैकड़ों लोग भी पांच किलोमीटर तक दौड़े। इवेंट की मीडिया सहयोगी आस्था थापलियाल ने बताया कि पद्मश्री कृष्णा पुनिया, लोक निर्माण मंत्री युनुस खान तथा राजस्थान बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष मानन चतुर्वेदी ने जयपुर में मैराथन को हरी झंडी दिखाई।

No comments:

Post a Comment